google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 बुमराह ने 3 विकेट लिए, रबाडा से पर्पल कैप छीनी; मुंबई इंडियंस की दुबई में पहली जीत

बुमराह ने 3 विकेट लिए, रबाडा से पर्पल कैप छीनी; मुंबई इंडियंस की दुबई में पहली जीत

IPL के 13वें सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इसमें मुंबई ने दिल्ली को आसानी से हरा दिया। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। बुमराह के सीजन में 23 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने कगिसो रबाडा से पर्पल कैप भी छीन ली।

वहीं, मुंबई इंडियंस ने दुबई में पहली जीत दर्ज की। उसने सीजन में वहां 3 मैच खेले हैं, जिनमें 2 में उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2014 में उसे यहां 3 मैच खेले और तीनों हारे थे।

मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। सीजन में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट बोल्ट के ही नाम हैं।
मुंबई में हार्दिक पंड्या की जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन दिए।
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल और उनकी पत्नी अनुश्री।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर आउट हुए।
नाथन कूल्टर-नाइल ने शिमरॉन हेटमायर को आउट कर दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया।
मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या ने हेटमायर का शानदार कैच पकड़ा।
मैच के दौरान प्रवीण दूबे को रनआउट करने का प्रयास करते जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली को मैच में एकमात्र विकेट एनरिच नोर्तजे को मिला।
ईशान किशन ने IPL में अपनी छठवीं फिफ्टी लगाई।
मैच के दौरान रोहित शर्मा। चोट की वजह से वे पिछले 4 मैचों से टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन और जयंत यादव।
लगातार 4 हार के बाद दिल्ली का कोचिंग स्टाफ परेशान नजर आया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। सीजन में कुल 23 विकेट लेकर वे टॉप विकेट-टेकर बन गए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XBfPD
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ