हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि वे मुंबई में होने वाले एक निजी समारोह में गौतम किचलू से शादी करेंगी। खुशी के इस मौके पर उन्होंने फैंस से आशीर्वाद की कामना की है।
अपनी पोस्ट में काजल ने लिखा, 'ये बताने में मुझे बेहद खुशी हो रही है कि 30 अक्टूबर 2020 को मैं मुंबई में गौतम किचलू के साथ शादी करने जा रही हूं। इस बेहद निजी और छोटे से समारोह में सिर्फ हमारे परिवार के लोग ही शामिल होंगे।'
'इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी खुशियों को थोड़ा कम कर दिया, लेकिन हम अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और जानते हैं कि आप सब भी हमारे लिए बहुत उत्साहित होंगे।'
'बीते सालों के दौरान आपने जितना भी प्यार मुझ पर बरसाया है, उसके लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं। इस अविश्वसनीय नई यात्रा पर हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं। मैं दर्शकों का मनोरंजन करना आगे भी जारी रखूंगी, लेकिन एक नए उद्देश्य और अर्थों के साथ। आपके कभी ना खत्म होने वाले समर्थन के लिए आपका धन्यवाद।'
शादी की घोषणा करने से पहले काजल इस पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की सगाई पिछले महीने हुई थी।
##कौन है गौतम किचलू?
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम किचलू एक बिजनेसमैन हैं जो कि इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के मालिक हैं। जबकि काजल सिंघम, स्पेशल 26, मगाधीरा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nld6Yz
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ