google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 शक्तिमान पर 3 फिल्मों की सीरीज ला रहे हैं मुकेश खन्ना, घोषणा करते हुए बोले- जो कुछ बनेगा वो कृष- रा वन से बड़ा होगा

शक्तिमान पर 3 फिल्मों की सीरीज ला रहे हैं मुकेश खन्ना, घोषणा करते हुए बोले- जो कुछ बनेगा वो कृष- रा वन से बड़ा होगा

टीवी सीरीज शक्तिमान पर अब फिल्म बनने जा रही है। मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की कहानी पर 3 हिस्सों में फिल्म बनाने की घोषणा की है। मुकेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह टीवी या ओटीटी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर वापसी करेगा। वे कहते हैं - ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। शक्तिमान हमेशा से पहला इंडियन सुपरहीरो था, है और हमेशा रहेगा। एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया है, कह सकता हूं, जो कुछ बनेगा वो कृष- रा वन से बड़ा होगा।

मुकेश मानते हैं शक्तिमान को सुपर टीचर

मुकेश ने आगे बताया कि मैं खुद शक्तिमान को एक सुपर टीचर कहता हूं। मैं खुश हूं कि अब हम एक धमाके के साथ वापसी कर रहे हैं। यह एक सदाबहार और समकालीन कहानी है। हर दशक में, हर सदी में अंधेरा कोशिशें करता रहता है कि वह सच के उजाले को दबाने की कोशिश करता है। लेकिन आखिर में सच की ही जीत होती है।

अगले साल शुरू होगी शूटिंग

इस ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल जून के बाद शुरू होगी। इस फिल्म में पहले की ही तरह शक्तिमान के एडवेंचर दिखाए जाएंगे। जबकि टाइटल सेम रहेगा। शक्तिमान 1997 से लेकर 2005 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। जिसकी री-टेलीकास्ट लॉकडाउन के दौरान किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Khanna is making series of 3 films on Shaktimaan, said that whatever will be made will be bigger than Krish and Ra One


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3naF5tY
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ