google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से परेशान हुई केकेआर; जोफ्रा ने शुरुआती 3 ओवर में महज 4 रन देकर गिल-कार्तिक के विकेट लिए

राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से परेशान हुई केकेआर; जोफ्रा ने शुरुआती 3 ओवर में महज 4 रन देकर गिल-कार्तिक के विकेट लिए

आईपीएल-13 में बुधवार की रात को बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। लेकिन राजस्थान के पेसर जोफ्रा आर्चर का चार ओवर का स्पेल केकेआर के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हुआ। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 14 डॉट बॉल फेंकी। उनके पहले तीन ओवर में सिर्फ चार रन बने थे। आखिरी ओवर में आर्चर ने 14 रन दिए। इस दौरान शुभमन गिल (47) और दिनेश कार्तिक का विकेट लिया।

147-150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी

पिछले मैचों में आर्चर ने बॉल धीमी गति से की थी। उनकी गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगे थे। लेकिन, कोलकाता के खिलाफ उन्होंने पहले ओवर से ही तेज रफ्तार से बॉलिंग की। ओवर की पहली गेंद ही 147 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी। उसके बाद आर्चर की गेंदों की रफ्तार 149.9, 147.8 और 150 किमी प्रति घंटे रही। इस ओवर में सिर्फ एक रन ही दिया।

दूसरे ओवर में गिल का विकेट मिला

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी आर्चर का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से किया। जिस गेंद पर आर्चर को गिल का विकेट मिला वो 140.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली थी। गिल ने फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन, वे स्ट्रोक को मैनेज नहीं कर पाए। गेंद ने बाहरी किनारा लिया और वापस आर्चर के हाथों में समा गई।

कार्तिक भी रफ्तार से मात खा गए

जोफ्रा ने तीसरे ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस गेंद की रफ्तार 147.3 किमी. प्रतिघंटा थी। कार्तिक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। विकेट के पीछे जोस बटलर ने कोई गलती नहीं की।

मॉर्गन को मिली सबसे तेज गेंद

जोफ्रा ने इयोन मॉगर्न (9) को 152.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। 3 ओवर में जोफ्रा 4 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे। मॉर्गन ने आर्चर के चौथे ओवर में बेहतर बल्लेबाजी। इस ओवर में 14 रन बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोफ्रा ने इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉगर्न (9) को 152.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। 3 ओवर के बाद जोफ्रा 4 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G5qaAH
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ