google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 लोकी फर्ग्यूसन ने 27 गेंद में से  7 गेंद 150 क्रिमी प्रति घंटा से फेंक, पांच विकेट लिए; मॉर्गन बोले- लोकी ने बेहतर गेंदबाजी की

लोकी फर्ग्यूसन ने 27 गेंद में से  7 गेंद 150 क्रिमी प्रति घंटा से फेंक, पांच विकेट लिए; मॉर्गन बोले- लोकी ने बेहतर गेंदबाजी की

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। केकेआर की सुपर ओवर में जीत के हीरो रहे, पेसर लोकी फर्ग्यूसन ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ मैच में 27 गेंद की। इनमें से 4 ओवर और 3 गेंद सुपर ओवर के हैं। फर्ग्यूसन ने 27 गेंदों में से 7 गेंदें 150 किमी प्रति घंटा से किए। उनमें सबसे तेज 152.38 किमी प्रति घंटा रही। उन्होंने सुपर ओवर को मिलाकर 5 विकेट लिए। 4 ओवर में उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जबकि 3 गेंदे सुपर ओवर में किया। उन्होंने 3 बॉल में ही डेविड वॉर्नर (0)और अब्दुल समद (2) को आउट कर हैदराबाद को 2 रन पर समेट दिया। जिससे केकेआर ने आसानी से 3 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

वॉर्नर का विकेट लेना महत्वपूर्ण

फर्ग्यूसन ने जीत के बाद कहा- सुपर ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट लेना महत्वपूर्ण रहा। मैने जो योजना बनाई थी, पूरे गेम में कामयाब रही। हम गेम जीतने में सफल रहे। टफ विकेट पर हमारी महत्वपूर्ण जीत है।

मॉर्गन ने कहा- लोकी ने बेहतर प्रदर्शन किया

वहीं केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा- लोकी ने बेहतर प्रदर्शन किया। हम पिछले कुछ मैचों से जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन हम जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पा रहे थे।

रसेल ने बेहतर गेंदबाजी की

उन्होंने आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए कहा- उन्होंने काफी बेहतर गेंदबाजी की। वह चोट लगने के बाद बाहर चले गए। फिर वापस आकर कहा कि वह गेंदबाजी करेंगे। उन्होेंने कहा” मुझे लगता है कि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बाद में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी करके मैच को सुपर ओवर में लेकर गए। वह हमारे लिए सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। मुझे भरोसा है कि हम आगे बेहतर करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केकेआर ने सुपर ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। लोकी फार्ग्यूसन ने सुपर ओवर को मिलाकर 5 विकेट लिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IAXkJ4
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ