आईपीएल के 13वें सीजन में युवा खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिल रहा है। शनिवार को लीग के पहले डबल हेडर में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का सबसे बड़ा 228 रन का स्कोर बनाया। वहीं, बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल और राजस्थान के महिपाल लोरमोर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।
शारजाह में दिल्ली ने कोलकाता को 229 रन का टारगेट दिया। यह कोलकाता के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। साथ ही शारजाह में सीजन का लगातार तीसरी बार 200+ स्कोर भी है। इसी मैदान पर राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा 224 रन का टारगेट भी चेज किया था।
वहीं, सीजन में पडिक्कल की शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। उन्होंने डेब्यू के बाद 4 मैच में 3 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30vERnD
via Source Link
0 टिप्पणियाँ