google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 कंगना रनोट ने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट कराने को कहा, बोलीं- ऐसी अफवाहें हैं कि आप कोकीन का नशा करते हैं

कंगना रनोट ने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट कराने को कहा, बोलीं- ऐसी अफवाहें हैं कि आप कोकीन का नशा करते हैं

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद कंगना रनोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के 99% लोग ड्रग्स लेते हैं। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने इस मुद्दे को एकबार फिर उठाते हुए रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स से ड्रग टेस्ट कराने के लिए अपना ब्लड सैम्पल देने के लिए कहा।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल्स दें, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें कोकीन के नशे की आदत है, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें। अगर वे स्वच्छ सैंपल्स प्रस्तुत करते हैं तो ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।' अपने इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया।

99% वाले बयान पर अनुभव ने दिया जवाब

99% बॉलीवुड इंडस्ड्री के ड्रग्स लेने वाले कंगना के बयान पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बिना उनका नाम लिए उन्हें जवाब दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जो कोई ये कहता है कि किसी इंडस्ट्री के 90% लोग ड्रग्स लेते हैं, तो वो खुद ड्रग्स पर है। यहां तक कि ड्रग्स इंडस्ट्री में भी इससे कम प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते होंगे। हां मैं कम प्रतिशत की बात कर रहा हूं... ठीक है चलो जाने दो...'

##

अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर बरसीं कंगना

अनुभव सिन्हा के कमेंट से नाराज कंगना ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अरे मैंने विशेष तौर पर हाई प्रोफाइल पार्टीज और बेहद सफल सितारों के अंदरुनी सर्कल को उल्लेख करते हुए ये बात कही थी, इस बात में मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को उन पार्टियों में कभी आमंत्रित नहीं किया गया होगा, क्योंकि ये ड्रग्स बहुत महंगी होती हैं। 99% सुपरस्टार्स हार्ड ड्रग्स लेते हैं और मैं इसकी गारंटी देती हूं।'

##

कंगना ने लिखा- औकात-औकात की बात है

इसके बाद कंगना ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'औकात-औकात की बात है, देश के प्रतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी को रोज अश्लील गालियां देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दुनिया वाह!'

##

दो खबरों की हैडिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया

कंगना ने दो खबरों के स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को रीट्वीट किया। जिनमें से एक खबर की हैडिंग में अनुभव सिन्हा के हवाले से लिखा था, 'शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं अपने दोनों हाथ और पैर भी देने को तैयार हूं।' वहीं दूसरी खबर की हैडिंग में कंगना के हवाले से लिखा था, 'कंगना ने कहा कि वो शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं करेंगी।'

कंगना का वो इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और ड्रग कनेक्शन की बात कही थी

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना ने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jEtwZi
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ