google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 राधिका आप्टे बोलीं- आपके साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया, मंदाना करीमी ने कहा- महिलाएं ताकत का दुरुपयोग कर रहीं; पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन ने दिया साथ

राधिका आप्टे बोलीं- आपके साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया, मंदाना करीमी ने कहा- महिलाएं ताकत का दुरुपयोग कर रहीं; पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन ने दिया साथ

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां उनके बचाव में सामने आई हैं। एक्ट्रेस राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन और मंदाना करीमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कश्यप का बचाव किया। इससे पहले तापसी पन्नू और अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज भी उनका बचाव कर चुकी हैैं।

राधिका ने अनुराग का बचाव करते हुए लिखा कि जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा खुद को बेहद सुरक्षित महसूस किया है। कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि ने उनके बचाव में लिखा कि आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और मजबूती से अपने स्थान पर खड़े रहो।

राधिका बोलीं- आपके साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अनुराग के लिए लिखी अपनी पोस्ट में लिखा, 'अनुराग कश्यप आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक रहे हो। आपने मुझे प्रेरित किया और हमेशा मेरा समर्थन किया है। आपने हमेशा मुझे एक समान माना है और एक-दूसरे के प्रति ये आपसी प्यार और सम्मान को मुझे भी पसंद है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा खुद को बेहद सुरक्षित महसूस किया है। आप हमेशा से मेरे भरोसेमंद दोस्त रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आपको प्यार।'

कल्कि ने लिखा- आपने महिलाओं की लड़ाई लड़ी है

अनुराग की दूसरी पत्नी रह चुकीं कल्कि कोचलिन ने लिखा, 'प्रिय अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक मत पहुंचने दो। आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। आपने अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उनकी ईमानदारी का बचाव किया है। मैं इसकी गवाह रही हूं। अपने निजी और पेशेवर जीवन दोनों में आपने हमेशा मुझे अपने बराबर माना है, यहां तक कि तलाक के बाद भी आप मेरे लिए खड़े रहे हैं और आपने तब भी आपने मेरा समर्थन किया, जब काम के माहौल में मैं असुरक्षित महसूस कर रही थी और तब तो हमारी शादी भी नहीं हुई थी।'

'आप जो करते आए हैं वहीं करते रहे'

आगे उन्होंने लिखा, 'ऐसे अजीब समय में जहां हर कोई एक-दूसरे को गाली देता है और बिना किसी हमले के झूठे दावे करता है, ये बेहद खतरनाक और घिनौना है। ये परिवारों, दोस्तों और देशों को नष्ट कर रहा है। लेकिन गरिमा का एक स्थान भी मौजूद है, जो इस आभासी रक्तपात से परे है। ऐसी जगह जहां आपके आसपास के उन लोगों पर ध्यान दिया जाता है जो जरूरतमंद हैं, एक ऐसी जगह जहां कोई नहीं देखता फिर भी आप दयालु हैं, और मैं जानती हूं कि आप उस जगह से बहुत अच्छे से परिचित हैं। उस स्थान पर गरिमा के साथ मजबूती से बने रहें और जो काम आप करते हैं, उसे करते रहें। पूर्व पत्नी की ओर से प्यार।'

अनुराग और कल्कि की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी। ये दोनों नवंबर 2013 में अलग हो गए थे। ये अनुराग की दूसरी शादी थी।

##

मंदाना ने लिखा- आप रक्षक बनकर आए थे

ईरानी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने लिखा, 'प्रिय अनुराग कश्यप आपने मुझे एक ऐसा पक्ष दिखाया, जिसे मैं कभी नहीं देख सकती थी। आप उस वक्त रक्षक बनकर आए थे, जब मैंने लोगों से उम्मीद खो दी थी। मैंने ये सोचकर इंडस्ट्री छोड़ दी थी कि जो सशक्त महिलाएं सुरक्षित और सम्मानजनक काम के माहौल की तलाश में है, ये इंडस्ट्री उनके लिए नहीं है। फिर आप अभिभावक के रूप में देवदूत की तरह आए, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया, मुझे आगे का रास्ता दिखाया।'

'आपने मुझे इंसानों में फर्क करना सिखाया'

आपने मुझे काम नहीं दिया, बल्कि मुझे ये सिखाया कि अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से काम कैसे पाना है। मैंने एक सच्चे पुरुष और किसी ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर करना सीखा जो मेरी स्थिति का फायदा उठाना चाहता है, और मैंने इसे कठिन तरीके से सीखा। मैं #Metoo आंदोलन का एक हिस्सा थी और आज मीडिया मुझसे आपके खिलाफ बातें करने के लिए कह रहा है। क्या वे जानते भी हैं कि आप कौन हैं?'

'महिलाएं अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहीं हैं'

मंदाना ने आगे लिखा, 'महिलाएं उस शक्ति का दुरुपयोग कर रही हैं, जिसके लिए हम लड़े थे। इस तरह की दुनिया से कोई कैसे उम्मीद रखेगा? जहां हम अपने नायकों को सलाखों के पीछे चाहते हैं। मैं आपके लिए लड़ना चाहती हूं, मैं इस लड़ाई में मैं आपके बगल में खड़े रहना चाहती हूं, लेकिन एकबार फिर मैंने लोगों से उम्मीद खो दी है। लेकिन मुझे आप में अब भी विश्वास है और मुझे पता है कि आप इस लड़ाई को और जीवन में आने वाली हर दूसरी चुनौती से जीतेंगे। क्योंकि आप एक प्रकाश हैं।' बता दें कि करीमी रॉय, भाग जॉनी, मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम 3 समेत कुछ अन्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

##

तापसी पन्नू ने भी किया था बचाव

इससे पहले रविवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए तापसी पन्नू भी अनुराग का बचाव कर चुकी हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'आपके लिए मेरे दोस्त, जो कि सबसे बड़े नारीवादी हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। जल्द ही आपको सेट्स पर कला का एक और टुकड़ा बनाते हुए देखेंगे, जो बताएगा कि आपके द्वारा बनाई गई दुनिया में महिलाएं कितनी शक्तिशाली और महत्वपूर्ण होती हैं।'

##

पहली पत्नी ने भी किया अनुराग का बचाव

अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज भी अपने पूर्व पति के सपोर्ट में आ गई हैं। पायल के आरोप पर आरती ने भी रविवार को एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने बताया कि लगता है ईमानदारी पूरी तरह खत्म हो गई है। दुनिया हारे हुए लोगों से भरी है, दिमाग नहीं बचे हैं, और लोग आवाज उठाने वाले के खून के प्यासे हैं। ये मैंने अब तक का सबसे सस्ता स्टंट देखा है। पहले तो उन्हें इन आरोपों पर गुस्सा आया लेकिन बाद में बहुत हंसी आई। क्योंकि इससे ज्यादा किसी को फंसाने का कोई और तरीका नहीं है। अनुराग और आरती 12 साल साथ रहने के बाद 2009 में अलग हो गए थे।

##

पायल घोष ने लगाए थे अनुराग पर आरोप

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' बना रहे थे। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Radhika Apte, Mandana Karimi and Kalki comes out to defend Anurag Kashyap on Payal Ghosh MeToo Allegations, Radhika says, ‘I have always felt immensely secure in your presence’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RJVqqT
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ