google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद ने कहा- हमेशा मैच में अच्छा करने के बाद मॉम का फोन आता था, मॉम-डैड के जाने से, डेढ़ साल तक कमबैक बहुत मुश्किल रहा

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद ने कहा- हमेशा मैच में अच्छा करने के बाद मॉम का फोन आता था, मॉम-डैड के जाने से, डेढ़ साल तक कमबैक बहुत मुश्किल रहा

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

जब भी मैं मैन ऑफ द मैच बनता हूं, मां की याद आती है

22 साल के राशिद को उनके परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। वह हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी। जब भी मुझे मैन ऑफ द मैच मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं। मैं इस चीज को हमेशा मिस करता हूं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं। पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा।"

राशिद ने कहा- कप्तान मुझ पर भरोसा करते हैं और मैं अपने हिसाब से गेंदबाजी करता हूं

उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, " मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के बैट्समैन ऋषभ पंत को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करते राशिद खान। (फोटो-आईपीएल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cHfDY2
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ