अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए तीन महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा अबतक नहीं हो सका है। शुरुआत में मुंबई पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद ये मामला सीबीआई के पास चला गया। हालांकि वो भी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इसी बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अभिनेता की मौत को लेकर एक नया दावा किया है।
विकास सिंह का कहना है कि एम्स के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। हालांकि एम्स की टीम के एक डॉक्टर ने उनके दावे का खंडन किया है।
ट्वीट के जरिए किया नया दावा
विकास सिंह ने शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, ना कि आत्महत्या से।'
एम्स की टीम ने किया दावे का खंडन
उधर एम्स पैनल के प्रमुख ने सुशांत की मौत को लेकर किए विकास सिंह के दावे का खंडन किया है। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गर्दन के निशानों को या उनकी फोटोज देखकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम अब भी इस मामले की जांच कर रही है और अभी वो भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इसलिए लोगों को शांति और धैर्य बनाकर रखना चाहिए।
##फाउल प्ले के सबूत नहीं मिले
इससे पहले हाल ही में सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब) के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी, जिसमें कहा गया था कि सुशांत की मौत में किसी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं मिला है। बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। सीएफएसएल ने सीबीआई टीम को यह रिपोर्ट दे दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j27fER
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ