google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को दी नसीहत, कहा- रोहित शानदार खिलाड़ी, हमारे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को दी नसीहत, कहा- रोहित शानदार खिलाड़ी, हमारे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से सीखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को यह देखना चाहिए कि वे कैसे खेलते हैं, उनकी तकनीक कैसी है। मैं खुद हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई से बहुत कुछ सीखा हूं। उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज में यह बातें कहीं।

अब्बास ने कहा कि भारत ने हमसे सीखा है, लेकिन अब समय है कि हम उनसे सीखें। सुनील गावस्कर हमेशा कहा करते थे कि आपको विरोधी टीम से भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए उनके बल्लेबाज किस तरह परफॉर्म करते हैं। जब भी टीम संकट में होती है, कोई न कोई संकटमोचक सामने आ जाता है। पाकिस्तान को यही चीज सीखने की जरूरत है।

रोहित हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज

इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर इस बात पर है कि वह (रोहित) किस तरह से स्ट्रोक लगाते हैं, वह कैसे छक्के और चौके मारते हैं। जिस खिलाड़ी के पास ऐसे शॉट हों, तो वह सभी फॉर्मेट खेल सकता है और कभी नाकाम नहीं होगा।

रोहित को इस साल मिला राजीव गांधी खेल रत्न

रोहित को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। वह चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान दिया गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।

रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जाहिर अब्बास ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FzCFU9
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ