फ्रांस के टेनिस स्टार गेल मोनफिल्स को इटैलियन ओपन में हार के बाद फैन्स के गुस्सा का सामना पड़ा। उन्हें डोमिनिक कोएफर ने 6-2, 6-4 से हराया था। गेल मोनफिल्स ने कहा कि इटैलियन ओपन मे हारने के बाद उन पर फैन्स ने नस्लीय टिप्पणी की। इंस्टग्राम पर एक फैन्स ने उन्हें बेवकूफ, ब्लैक बंदर और दास कहा। मोनफिल्स ने कहा “मैने सबकुछ किया, लेकिन यह बुरी है। शाम ठीक नहीं रहा। वह फिर से मजबूती के साथ वापसी करेंगे”।
इटैलियन ओपन 27 सितंबर से चल रहा है। यह फ्रेंच ओपन से पहले खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस टूर्नामेंट है।
डोमिनिक कोएफर से हार का सामना करने के बाद फैन्स ने गुस्से में आकर की नस्लीय टिप्पड़ी
फैन्स ने कहा-आप टॉप टेन में रहने के योग्य नहीं
एक अन्य फैन ने मोनफिल्स के हार के बाद कहा कि आप टॉप टेन में रहने के योग्य नहीं है। मोनफिल्स का भी वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग 9 है। वे 2016 में अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग 6 पर थे। उन्होंने अपने करियर में 10 टाइटल भी जीते हैं।
मोनफिल्स से पहले भी टेनिस खिलाड़ियों को फैन्स का तंस झेलना पड़ा है
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को पिछले साल चैलेंजर टूर में फैन्स के टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था, चैलेंजर टूर के पहले मैच से मुझे बहुत ही खराब टिप्प्णी मिल रही है। लेकिन मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। आपको इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए।”
केविड एंडरसन को भी नकारात्मक टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। साल 2016 में उन्होंने कहा था कि विंबलडन में पहले दौर में ही हार का सामना करने पर मौत की धमकी मिल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RF7byP
via Source Link
0 टिप्पणियाँ