google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 डिफेंडिंग चैंपियन पीएसजी 9 साल में पहला मैच हारा, दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने हराया

डिफेंडिंग चैंपियन पीएसजी 9 साल में पहला मैच हारा, दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने हराया

फ्रांस की फुटबाॅल लीग ‘लीग-1’ का नया सीजन शुरू हो गया। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने 1-0 से हरा दिया। घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया।

पीएसजी ने 9 साल में पहली बार ओपनिंग मैच हारा। लेंस ने 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया। मैच में पीएसजी के स्टार नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हैं। स्टेडियम में 5 हजार फैंस मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया। इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inO6gh
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ