google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीता, लीग के किसी एक सीजन में सभी मैच जीतने वाली पहली टीम

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीता, लीग के किसी एक सीजन में सभी मैच जीतने वाली पहली टीम

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता। लीग के इतिहास में टीकेआर किसी एक सीजन में अपने सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बनी। इस सीजन में टीम ने फाइनल समेत 12 मैच जीते।

टीम की इस जीत से फ्रेंचाइजी ओनर शाहरुख खान भी बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई दी। शाहरुख ने लिखा, शानदार खेल दिखाया। आपने हमें गर्व करने का मौका दिया। बिना लोगों के भी पार्टी करने का मौका दिया। सभी टीम मेंबर्स को बधाई।

पोलार्ड ने टीकेआर के लिए 4 विकेट लिए

फाइनल मुकाबले में टीकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 154 रन बनाए। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 39, मार्क दयाल ने 29 और रोस्टन चेज ने 22 रन बनाए। टीम का बाकी कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि फवाद अहमद और अली खान ने 2-2 विकेट लिए। टीकेआर ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।

##

सिमंस ने 49 गेंद पर 84 रन बनाए

इससे पहले, 155 रन का पीछा करते हुए टीकेआर की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट 19 रन पर गिर गए थे। टायोन वेबस्टर 5 और टिम सेफर्ट 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लेंडल सिमंस और डेरेन ब्रावो ने 138 रन की साझेदारी कर टीम को खिताब दिलाया। सिमंस ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर 84 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी 47 गेंद पर 58 रन बनाए। सिमंस और ब्रावो के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम चौथा खिताब जीतने के बाद। टीकेआर के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ih6jT
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ