google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 युजवेंद्र चहल ने वीडियो शेयर कर मंगेतर धनश्री से पूछा- रसोड़े में कौन था; इंस्टाग्राम पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स

युजवेंद्र चहल ने वीडियो शेयर कर मंगेतर धनश्री से पूछा- रसोड़े में कौन था; इंस्टाग्राम पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मंगेतर धनश्री वर्मा से पूछ रहे हैं कि ‘रसोड़े में कौन था।’ यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और अब तक इस पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं। दरअसल, यह डायलॉग टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस डायलॉग को 24 साल के म्यूजिशियन यशराज मुखाते ने म्यूजिक के साथ कंपोज करके शेयर किया था। सोशल मीडिया के बाद यह रसोड़े वाला डायलॉग क्रिकेट में भी एंट्री कर चुका है। चहल ने मंगेतर के साथ वाला यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया।

चहल आईपीएल के लिए यूएई में हैं
चहल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं। कोरोना के कारण टूर्नामेंट इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। चहल भी इन दिनों यूएई में हैं और वहीं से धनश्री और परिवार के साथ वीडियो चैट के जरिए जुड़े हुए हैं।

पिछले महीने ही चहल-धनश्री की सगाई हुई
चहल ने पिछले ही महीने धनश्री के साथ सगाई की है। इसकी जानकारी उन्होंने 8 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इस पर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी थी। आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी बधाई देते हुए सलाह दी- रानी के सामने सरेंडर कर देना। वरना सिर्फ हार मिलेगी।

##

धनश्री ने पीपीई किट पहनकर एयरपोर्ट पर डांस किया था
हाल ही में धनश्री ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वे एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में पीपीई किट पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। धनश्री ने टोनी कक्कड़ के पंजाबी सॉन्ग ‘कुर्ता पजामा’ पर डांस किया। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युजवेंद्र चहल भी आईपीएल के लिए इन दिनों यूएई में हैं। वहीं से मंगेतर धनश्री और परिवार के साथ वीडियो चैट के जरिए जुड़े रहते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/350nrlP
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ