अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मिली नाकामियों से भुलाकर विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में उतरेगी। कोहली ने कहा कि मैं 2016 जैसी शांति महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम सबसे संतुलित है। इस बार हम खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने आरसीबी के यूट्यूब शो ‘बोल्ड डायरीज’ में यह बातें कहीं।
2016 में आरसीबी ने फाइनल खेला था। उस सीजन में कप्तान कोहली ने 4 शतक लगाए थे। लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी थी। कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई।
आईपीएल को लेकर कोई दबाव नहीं: कोहली
कोहली ने कहा कि वह और डीविलियर्स दोनों महसूस कर रहे हैं कि इस सीजन में टीम को कामयाबी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने सीजन से पहले अपने आप को इतना रिलेक्स कभी महसूस नहीं किया। एबी भी यही फील कर रहे हैं और पूरी तरह फिट होकर आए हैं। मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है, तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं।
'हम बिना दबाव के इस सीजन में खेलेंगे'
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा कि अतीत में क्या हुआ, हम इसे भुलाकर बिना दबाव के इस सीजन में खेलेंगे। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और लोग उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि फैंस को टीम से उम्मीदें रहती हैं।
माइक हेसन का कोच बनना अच्छा फैसला
उन्होंने कहा कि माइक हेसन को टीम का हेड कोच बनाने का फैसला अच्छा रहा। वे टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच एक ब्रिज की तरह करते हैं। ऐसे में एक टीम के रूप में आईपीएल में कामयाबी नहीं मिलने के बावजूद टीम मैनेजमेंट के भरोसे के दम पर कोहली क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। विराट ने कहा कि उन्हें(हेसन) चिंता है, तो वह आकर बात कर सकते हैं। उन्हें पूरा अधिकार है और बातचीत का हमेशा स्वागत है।
आईपीएल में विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 177 मैच में 131.61 की स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में 5 शतक लगा चुके हैं। इसमें से अकेले 4 शतक तो 2016 में लगाए थे।
बेंगलोर टीम का शेड्यूल
आरसीबी इस आईपीएल में अपना पहला लीग मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में खेलेगी। टीम दुबई में 7, अबु धाबी में 4 और शारजाह में तीन मुकाबले खेलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zact9R
via Source Link
0 टिप्पणियाँ