नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फेमस फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने 20 साल पुराना अपने स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया, जब सुधीर मिश्रा से मिलने के लिए उन्होंने एक असिस्टेंट डायरेक्टर से बहुत मिन्नतें की थीं। फिर भी नहीं मिल सके थे। नवाज ने लिखा कि मेरी 20 साल पुरानी वो खुजली अब जाकर मिटेगी।
सुधीर मिश्रा के साथ नवाज अपकमिंग फिल्म #सीरियस मैन में काम करते नजर आएंगे। जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा श्वेता बासु प्रसाद, आकष्ट दास और नासर भी नजर आएंगे। सुधीर मिश्रा को 'कलकत्ता मेल', 'चमेली', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'खोया खोया चांद', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है।
असिस्टेंट डायरेक्टर ने वादा किया था
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सन् 2000 में फिल्म 'कलकत्ता मेल' की शूटिंग के दौरान, आखिरकार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने वादा किया कि वो मुझे उस फिल्म के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलवा देगा, उसने मुझसे कहा था कि 'सेट पर आ जाना लेकिन पास में तभी आना जब मैं हाथ उठाऊंगा', वादे के मुताबिक मैं सेट पर पहुंच गया, और दूर भीड़ में खड़ा रहा। इस इंतजार में कि कब वो असिस्टेंट हाथ उठाए और मैं धमक पड़ूं, मिश्रा जी से मिलने।'
वो बोला- अबे वापस जा और जब बुलाऊं तब आना
'करीब एक घंटे के बाद उसने हाथ उठाया और मैं भीड़ को चीरता हुआ असिस्टेंट की कुर्सी तक जा पहुंचा, पास में मिश्रा जी भी बैठे थे। असिस्टेंट की नजर मुझ पे पड़ी, उसने पूछा, 'क्या है?', मैंने कहा 'हाथ उठाया था आपने तो मैं आ गया', उसने कहा 'अबे मैंने खुजलाने के लिए हाथ उठाया था, जा वापस जा और जब मैं हाथ उठाऊंगा तभी आना'। मैं फिर भीड़ में चला गया। लेकिन इस बार मैं पैनी नजरें गढ़ाए हुए था कि हाथ खुजाने के लिए उठाएगा या बुलाने के लिए।'
मैंने सोचा था पता नहीं कब ये खुजली मिटेगी
'काफी देर इंतजार किया लेकिन ना तो उसका हाथ उठा ना ही उसको खुजली हुई। खैर वो सब शूटिंग में व्यस्त हो गए और मैं हर रोज की तरह मुंबई की भीड़ में, इस सपने के साथ कि असिस्टेंट ने तो हाथ उठाकर अपनी खुजली मिटा ली लेकिन मेरी सुधीर मिश्रा के साथ काम करने की खुजली कब मिटेगी।'
'वो मिटी 20 साल बाद.... #सीरियस मैन'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lPq8wD
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ