google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ मैच इंग्लैंड जीता था

ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ मैच इंग्लैंड जीता था

कोरोनावायरस के बीच 6 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया आज अपना पहला टी-20 खेलेगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। सभी साउथैंप्टन में खेले जाएंगे। पहला मैच 4, दूसरा 6 और तीसरा 8 सितंबर को होगा। इस साल टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया अब तक इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। उसके पास दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को उसी के घर में हराने का मौका है।

दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 5 टी-20 सीरीज हुईं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 में हारा और 2 ड्रॉ रहीं। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ पिछला टी-20 भी ऑस्ट्रेलिया हारा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जीत से खाता खोलते हुए इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ाने का मौका है।

दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज
दोनों टीमें, इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेलेंगी। इससे पहले 2013 में 2 टी-20 की सीरीज हुई थी। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते
ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। उसने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते हैं। पिछले साल उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जबकि इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में शिकस्त दी थी। उधर, इंग्लैंड ने मार्च 2019 से अब तक 15 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 9 में जीत, जबकि 4 में हार मिली। एक मुकाबला टाई, तो एक बेनतीजा रहा।

टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हुई है। पिछले डेढ़ साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वॉर्नर ने 9 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए हैं। वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 पारी में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने भी 11 पारियों में 154 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए।

इंग्लैंड के मोर्गन और बेंटन पर नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को अपने कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटन से उम्मीद होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में यही दो बल्लेबाज इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे। बेंटन ने 3 मैच में 137 रन बनाए, जबकि मोर्गन ने 90 रन।

हेड टू हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 4 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों के लिए अच्छी रह सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 5 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

  • रोज बाउल मैदान पर कुल टी-20: 5
  • पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 3
  • पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 2
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 174
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 147

दोनों टीमें

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरिडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनिएल सेम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia (AUS) VS England (ENG) T20 Series; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32UGVG7
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ