google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 पायल घोष ने रिचा चड्‌ढा का लीगल नोटिस लेने से मना किया, रात 2 बजे तक ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रहीं, लेकिन दर्ज नहीं हो पाई FIR

पायल घोष ने रिचा चड्‌ढा का लीगल नोटिस लेने से मना किया, रात 2 बजे तक ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रहीं, लेकिन दर्ज नहीं हो पाई FIR

अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने ऋचा चड्ढा का लीगल नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। ऋचा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है, "लीगल नोटिस की सॉफ्ट कॉपी मिस घोष को डिलीवर हो गई है। मेरा आदमी उन्हें हार्ड कॉपी देने उनके घर गया था, जिसे उन्होंने / रिप्रेजेंटेटिव ने लेने से इनकार कर दिया।" दूसरी ओर पायल सोमवार रात करीब 2 बजे तक ओशिवरा पुलिस स्टेशन में रहीं। लेकिन अभी अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। आज वे यह एफआईआर करा सकती हैं।

क्या है इस मामले में ऋचा का कनेक्शन

पायल ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि 2014-15 में उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने के बाद अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई एक्ट्रेस उनके साथ सहज हैं।

ऋचा ने लीगल नोटिस में क्या लिखा?

ऋचा ने अपने लीगल नोटिस में लिखा है कि वे हर महिला के लिए न्याय चाहती हैं। लेकिन किसी भी महिला द्वारा उसकी आजादी का दुरुपयोग दूसरी महिलाओं के खिलाफ निराधार, गैर-वजूद, झूठे और आधारहीन आरोप लगाने के लिए नहीं किया जा सकता। ऋचा के मुताबिक, उन्होंने कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऋचा के बचाव में उतरे अली फजल

ऋचा चड्ढा को उनके ब्वॉयफ्रेंड अली फजल का सपोर्ट मिला है। उन्होंने ऋचा का लीगल नोटिस साझा करते हुए लिखा है, "मेरे प्यार तुम बार-बार महिलाओं के लिए खड़ी होती हो। आज तुम खुद कड़ी परीक्षा से गुजर रही हो। फिर भी तुम हमेशा की तरह मजबूत बनी हुई हो। मेरे साथी तुम्हारा लचीलापन, दयालुता और सहानुभूति लोगों के दिल को छू जाती है।"

अली के मुताबिक, ऋचा ने हमेशा बराबरी का समाज बनाने की लड़ाई लड़ी है। उनकी इस हिम्मत को कोई भी नफरत नहीं तोड़ पाई है। अपनी पोस्ट में अली ने ऋचा पर गर्व जताया है और कहा है कि वे पितृ सत्तात्मक समाज में खो चुकीं महिलाओं के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेंगी।

##

अली ने लिखा है, "मेरा मानना है कि हर आवाज सुनी जानी चाहिए। मैं असहमति में यकीन रखता हूं। लेकिन मुझे सच्चाई और न्याय पर भी भरोसा है। मैं बोलने की आजादी के पक्ष में हूं। लेकिन जिम्मेदारी के साथ। मेरा मानना है कि हमें महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"

अली ने अंत में लिखा है, "मैं आज यह सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा हूं कि तुम मेरी पार्टनर हो। बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि तुम्हारे जैसे लोग दुनिया को बेहतर बनाते हैं। हमें तुम्हारी जरूरत है। लव यू। हमेशा तुम्हारे साथ।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋचा चड्ढा ने सोमवार को पायल घोष को लीगल नोटिस भेजा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZYgSgC
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ