google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 उल्हासनगर (Ullahasnagar) सभी दुकानें आज से खुलेंगी

उल्हासनगर (Ullahasnagar) सभी दुकानें आज से खुलेंगी


उल्हासनगर (Ullahasnagar) सभी दुकानें आज से खुलेंगी (All shops open in ullahasnagar)

उल्हासनगर (Ullhasnagar)  में कोरोना  महामारी (Novel Corona Virus)  के कारण अनलाक के तहत प्रशासन ने पी-1 व पी-2 के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी उसे अब रद्द कर दोनों तरफा दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।   उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी ने विशेष आदेश निकालकर व्यापारियों (Shops)  को बड़ी राहत दी है। सोमवार 17 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है की  मंगलवार से 18 अगस्त 2020 से सुबह 9 से शाम 7 बजे तक शहर के दोनों तरफा दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गयी.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग करना जरुरी है.

कोरोना महामारी के चलते दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है ,इसके साथ ही  मास्क(mask)  पहनना  अनिवार्य  होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing)  का भी पालन करना होगा।  इसके अलावा अगर समय से पूर्व या फिर अतिरिक्त समय के लिए दुकानें खोली कई तो उस दुकानदार पर कार्रवाई की याये गी। इसमें मॉल्स, मार्केट कॉम्पलेक्स, जीम व स्विमिंग पुल का समावेश नहीं है। 

हॉटस्पाट इलाकों में भी पूर्व की नियम लागू होंगे।
उल्हासनगर में सोमवार को कोरोना के  37 नये मरीज पाए गए। उल्हानगर में फिलहाल कोरोना केकुल मरीजों की संख्या 7409 हो गई है  जिसमें से एक्टिव मरीज 302 है और 6922 लोगों ने कोरोना को मात दी है।  उल्हासनगर में कोरोना के कारण अब तक 186 लोगों की मौत हो गई है। 
यह भी पढ़े- राज्य में 1016 कैदियों में कोरोना संक्रमण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ