सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो कर रहा है। इस बीच रिया के कुछ और चैट सामने आए हैं, यह चैट रिया द्वारा बनाए एक व्हाट्स ऐप ग्रुप के हैं। इसमें सेमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा ,आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं। ये सभी स्टफ(ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। जो साबित करता है इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटर स्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है।
ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 की है। नए चैट में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ ड्रग्स कौन सा और कितना लेना है इस पर चर्चा की गई है। इस चैट में ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।
पहली चैट: इसमें सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि 'डूबी' चाहिए'। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं- मिरांडा यहां पर है। डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है। जो आम तौर पर रेव पार्टी में कॉमन मिलता है।
इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,"वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।" रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॅाक कर देना। इस चैट में रिया के भाई शोविक भी शामिल हैंं।
दूसरे चैट: यह सैमुअल मिरांडा का चैट है। इसमें कोई कहता है,'अशोक को कॉल करो।' इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं,'स्टफ' के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है,'हमारे पास अब नहीं है।' जिस पर मिरांडा कहते हैं, 'ओके ठीक है।' सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है,'सिर्फ एक डूबी बचा है।' आगे सिद्धार्थ कहते,'अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।' इसपर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।
तीसरा चैट: सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हैं।
सुशांत की बहन ने भी शेयर किए ये चैट
ये चैट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है,"ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं।"
सुशांत से मिलने से पहले ड्रग्स का कनेक्शन
रिया और जया शाह के बीच की बातचीत से भी ये साफ होता है कि रिया ने सुशांत को कुछ ड्रग्स दिया था। जिसे कॅाफी और चाय में मिक्स करने दिया जाना था। ये ड्रग्स की चैट 2017 से अप्रैल 2020 तक हुई हैं। सुशांत से मिलने से पहले रिया का ड्रग्स से कनेक्शन सामने आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFYpfx
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ