google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 जापान (Japan) की ओसाका चोट के कारण फाइनल से हटीं, बेलारूस की अजारेंका ने 21वां टाइटल जीता

जापान (Japan) की ओसाका चोट के कारण फाइनल से हटीं, बेलारूस की अजारेंका ने 21वां टाइटल जीता

जापान की नाओमी ओसाका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल से हट गईं। उनके हटने से बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चैंपियन बन गईं। यह अजारेंका के करिअर का 21वां टाइटल है। उनका 2016 में मियामी ओपन जीतने के बाद पहला खिताब है।

वहीं, दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच गर्दन की चोट के बाद भी फाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व चैंपियन जोकोविच सातवी बार यहां फाइनल खेलेंगे।

जोकोविच ने सेमीफाइनल में एगुट को हराया

जोकोविच ने स्पेन के आठवीं सीड रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट को 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। 33 साल के जोकोविच ने सीजन में रिकॉर्ड 22-0 का कर लिया है। फाइनल में उनका सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।


Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ