google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 बाबिल ने पिता इरफान खान के लिए लिखा- अभी भी लगता है आप लंबे शूट के लिए गए हैं, वापस लौट आओगे

बाबिल ने पिता इरफान खान के लिए लिखा- अभी भी लगता है आप लंबे शूट के लिए गए हैं, वापस लौट आओगे

पिता इरफान खान की मृत्यु के बाद उनके बेटे बाबिल लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। बाबिल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने पिता काे याद करते हुए भावुक लाइनें लिखी हैं। इस पोस्ट से यह बात साफ हो रही है कि इरफान का परिवार अभी तक उनकी मौत पर यकीन ही नहीं कर पाया है।

आप वापस लौटोगे- बाबिल
बाबिल ने इस पोस्ट के साथ इरफान की फिल्म के एक गाने की दो लाइनें शेयर कि हैं। उन्होंने लिखा है- रूह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता। इस पोस्ट में इरफान मोर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। अभी भी मुझे लगता है आप लंबे शूट के लिए गए हैं। एक लंबा अंडरवाटर शेड्यूल है और लगता है कि आप मेरे पास वापस लौटोगे। सतह पर वापस आओगे।

लॉकडाउन में हुआ था इरफान का इंतकाल
बाबिल और इरफान की पत्नी सुतापा लगातार सोशल मीडिया पर यादें और तस्वीरें शेयर करते हैं। चिल्ड्रंस डे के मौके पर सुतापा ने इरफान की एक फोटो शेयर की थी। इसमें इरफान बाबिल को गोद में लिए हुए थे। इरफान 2018 से न्यूरोएंड्रोकाइन कैंसर से जूझ रहे थे। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान उनका निधन हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Babil Khan Remembers His Dad irrfan Khan in a post wrote I Still Feel Like You’ve Gone For A Long Shoot


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lzVuqv
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ